दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी, जिसमें दिल्ली के खराब स्कूल और अस्पतालों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया। एलजी ने केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि 10 साल बाद ही सही, दिल्ली की बदहाली पर उनकी आंखें खुली हैं।