लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संविधान दिवस पर बहस के दौरान जस्टिस बीएच लोया की मौत का जिक्र किया, जिससे सदन में हंगामा हो गया। भाजपा सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की। किरेन रीजीजू ने इसे “सेटल्ड केस” बताते हुए बयान को अनुचित करार दिया। अब महुआ पर एक्शन की तलवार लटक रही है।