ममता बनर्जी ने विपक्षी INDIA गठबंधन की कमान संभालने की इच्छा जताई है, जिसके बाद कांग्रेस, आरजेडी, सपा और अन्य दलों ने प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी के अलावा कोई और नेता नेतृत्व के लिए उपयुक्त नहीं है। वहीं, सपा और शिवसेना ने ममता के समर्थन में बयान दिए, जबकि आरजेडी ने लालू यादव को गठबंधन का असली आर्किटेक्ट बताया।