पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं की अनुपस्थिति पर बीजेपी ने सवाल उठाए। कांग्रेस ने निजता का हवाला देते हुए आरोप खारिज किए। पवन खेड़ा ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने सरकार पर कुव्यवस्था का भी तंज कसा। इस मुद्दे पर दोनों दलों के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है।