

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया है। इससे पहले उन्हें सभी पदों से हटा दिया गया था। उनके एक भाषण के वायरल होने के बाद यह फैसला लिया गया। आकाश ने पार्टी के कुछ पदाधिकारियों पर सवाल उठाए थे, जिससे विवाद बढ़ गया। माना जा रहा है कि बसपा के अंदरूनी हालात पर उठाए गए सवालों के चलते यह कार्रवाई हुई।