राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आयोजित सम्मेलन में जनसंख्या वृद्धि दर पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यदि यह दर 2.1 से कम होती है, तो समाज का पतन होना तय है। भागवत ने जनसंख्या नीति में संतुलन बनाए रखने की अहमियत पर जोर दिया, जिससे देश का भविष्य सुरक्षित रहे और समाज में स्थिरता बनी रहे।