इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने ईरान, गाजा और बंधकों की रिहाई पर चर्चा की। नेतन्याहू ने इजरायल की जीत को सुनिश्चित करने और मिडिल ईस्ट को बदलने के अपने संकल्प को दोहराया। इस बीच, गाजा में 7 अक्टूबर से जारी जंग में 45,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।