

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है! आरबीआई ने 27 फरवरी से खाते से 25,000 रुपये तक निकालने की अनुमति दे दी है. बैंक के 50% ग्राहक अपनी पूरी जमा राशि निकाल सकेंगे. 122 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में अब तक तीन गिरफ्तार हो चुके हैं. बैंक के पूर्व सीईओ अभिनय भोअन भी हिरासत में हैं. ईओडब्ल्यू जांच जारी रखे हुए है.