बांग्लादेश में सरकार विरोधी आंदोलन और धार्मिक तनाव के बाद, इस्कॉन मंदिर के साधु की गिरफ्तारी से माहौल और भी बिगड़ गया है। बीएनपी नेता मिर्जा फखरुल इस्लाम ने सोशल मीडिया पर बढ़ते विभाजन और देश को अंधकार की ओर धकेलने की कोशिशों पर चिंता जताई। कांग्रेस ने भी बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है।