

अलवर में इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी का बड़ा मामला सामने आया। चोरों ने खेत किराए पर लेकर 8 फीट गहरी सुरंग बनाई और पाइपलाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी की। जांच में सीसीटीवी फिटिंग, खाली ड्रम और सुरंग बरामद हुई। 26 दिसंबर को सप्लाई प्रेशर कम होने से चोरी का पता चला। SOG और पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।