

संसद की संयुक्त समिति की पहली बैठक में “एक देश एक चुनाव” बिल पर चर्चा हुई। सत्ता पक्ष ने इसे देश की जरूरत बताया, जबकि विपक्ष ने इसे राज्यों के अधिकारों का उल्लंघन कहा। प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि इससे पैसे की बचत और ईवीएम की उपलब्धता कैसे सुनिश्चित होगी। बैठक में 18,000 पन्नों का दस्तावेज भी सौंपा गया।