

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जब वे बीपीएससी ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे। कई अभ्यर्थी घायल हुए। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा में 1000 करोड़ की डील का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट से जांच की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर परीक्षा रद्द नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन होगा।