

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की याचिका खारिज कर दी। खेड़ा ने चार्जशीट और सम्मन रद्द करने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट से भी राहत न मिलने के बाद हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट में सुनवाई का निर्देश दिया। हजरतगंज पुलिस ने केस में चार्जशीट दाखिल की है। मामला अब जारी रहेगा।