एनआईए ने बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में पीएफआई के फरार सदस्य मोहम्मद शेरिफ को गिरफ्तार किया। शेरिफ ने आरोपियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी। यह हत्या कर्नाटका के सुल्लिया में हुई थी। एनआईए ने अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है। हत्या की साजिश समाज में नफरत और अशांति फैलाने के लिए रची गई थी।