

रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन एयरपोर्ट के पास पैसेंजर प्लेन और हेलिकॉप्टर की टक्कर हुई, जिससे बड़ा हादसा हुआ। मलबे पोटोमैक नदी में गिरने के बाद राहत कार्य जारी है। फ्लाइट में 60 यात्री सवार थे, जिनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। टक्कर के बाद आसमान में आग का गोला बन गया। सभी उड़ानें फिलहाल रद्द कर दी गई हैं।