

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को ब्रूस राइडल की किताब JFK’s Forgotten Crisis पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह किताब बताती है कि पंडित नेहरू और जॉन एफ केनेडी के बीच हुई चर्चाओं में कैसे विदेश नीति पर “खेल” हुए। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के चीन सीमा विवाद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विदेश नीति को गहराई से समझने के लिए यह किताब जरूरी है।