

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को ‘स्वाभिमान फ्लैट’ की चाबियां देंगे। केंद्र सरकार की ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना के तहत 1645 फ्लैट्स का निर्माण डीडीए ने किया है। इस योजना से गरीबों को आवासीय सुविधाएं मिलेंगी, और विशेष हाउसिंग स्कीम के तहत श्रमिकों को भी 25 प्रतिशत छूट मिलेगी।