

पीएम नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका का दौरा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें आमंत्रित किया है। इस दौरान व्यापार, रक्षा, नई टेक्नोलॉजी, और इंडो-पैसिफिक सहयोग पर बातचीत होगी। मोदी की अमेरिकी बिजनेस लीडर्स और एलन मस्क से मुलाकात भी संभावित है। भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और द्विपक्षीय समझौतों पर चर्चा की उम्मीद है।