जन सुराज की कोर कमेटी के सदस्य मोनाजीर हसन ने प्रशांत किशोर की कार्यशैली और पार्टी संचालन पर सवाल उठाते हुए इस्तीफा दे दिया। हसन ने कहा कि आई-पैक पार्टी चला रही है और PK ने जन सुराज को मजाक बना दिया है। उन्होंने मुसलमानों के प्रति दोहरे रवैये का आरोप भी लगाया। प्रशांत किशोर की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।