

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से 30 मौतों के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्था सुधारने के लिए अहम कदम उठाए हैं। मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद उन्होंने अनुभवी आईएएस अधिकारियों आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को विशेष जिम्मेदारी दी है। प्रयागराज और आसपास के जिलों में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाकचौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने हादसे से सबक लेते हुए नए प्रबंध किए हैं।