PM नरेंद्र मोदी बिजनेसमैन निखिल कामथ के पॉडकास्ट ‘पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ’ में नजर आए। ट्रेलर में उन्होंने राजनीति, शांति और नेतृत्व पर विचार साझा किए। मोदी ने कहा, “राजनीति में मिशन वाले लोग आने चाहिए, न कि महत्वाकांक्षी।” उन्होंने स्वीकारा कि यह उनका पहला पॉडकास्ट है। मोदी ने दक्षिण भारत की राजनीति पर भी बात की और शांति के पक्ष में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।