पंजाब बंद के चलते 221 ट्रेनें रद्द या डायवर्ट की गई हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और रेलवे ट्रैक्स को जाम कर दिया है। किसान 13 मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस बंद ने यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।