लोकसभा में संविधान पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार देश के युवाओं और छोटे व्यापारियों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। राहुल ने सावरकर के विचारों का हवाला देते हुए संविधान की रक्षा की जरूरत पर जोर दिया और भाजपा पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया।