राजस्थान के शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर सोलर प्रोजेक्ट में रोड़े अटकाने का आरोप है। नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। फेडरेशन के अनुसार, भाटी की वजह से 8500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट अटका पड़ा है। विधायक ने आरोपों का खंडन किया।