

केंद्र सरकार सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि यह योजना सभी सड़क हादसों पर लागू होगी। इलाज के लिए पुलिस को 24 घंटे के भीतर सूचना देनी होगी। हिट एंड रन मामलों में पीड़ित के परिवार को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।