

उत्तराखंड के रुड़की में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच टकराव ने हिंसक रूप ले लिया। चैंपियन अपने समर्थकों संग उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग की। दोनों नेताओं के वायरल वीडियो में धमकियां और गोलियां साफ दिख रहीं हैं। पुलिस ने चैंपियन को हिरासत में लिया है। विवाद के बाद दोनों नेताओं के हथियार लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू हुई।