

सैफ अली खान पर चाकू से हमले की जांच में मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उनकी पीठ, कंधे और गर्दन पर चोटें दर्ज हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी शरीफुल इस्लाम पर हत्या की कोशिश का आरोप नहीं लग सकता। घटना के सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट अब जांच का अहम हिस्सा बन गए हैं। वहीं, आरोपी के पिता ने बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है।