संभल में 46 साल बाद शिव मंदिर पर हुए कब्जे को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। मकान मालिक मतीन अहमद ने खुद कब्जा हटाने की बात कही। पुलिस सुरक्षा में मंदिर में पूजा-अर्चना, आरती और सुंदरकांड हो रहा है। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाए हैं। आसपास के अवैध निर्माण भी तोड़े जाएंगे। मंदिर क्षेत्र में गश्त और सुरक्षा कड़ी की गई है।