कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने संभल हिंसा पर पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि देश में मुसलमान असुरक्षित हैं। उन्होंने पुलिस पर गोली चलाने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया। मसूद ने कहा, पत्थरबाजों को काबू करने के लिए पैरों में गोली मारी जा सकती थी, लेकिन सीधे जान लेने का कदम गलत है। उन्होंने देश को नफरत से बचाने की अपील की।