

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दरिंदगी करने वाले संजय रॉय को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई। इस पर संजय की बहन पूजा राय ने कहा, “सजा हुई, लेकिन असली अपराधी बाहर हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में और लोग शामिल हैं, जो अभी तक सामने नहीं आए। पूजा ने मीडिया से सच्चाई उजागर करने की अपील की।