

सोमवार को भारतीय मूल के अमेरिकी व्यवसायी और माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों ने तकनीक, नवाचार और एआई पर चर्चा की। नडेला ने भारत को एआई-प्रथम बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई। इससे पहले, नडेला ने तेलंगाना सीएम से भी मुलाकात कर आईटी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।