लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों के आरक्षण पर बयानों का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने कभी न कभी आरक्षण का विरोध किया था। शांभवी ने मोदी सरकार के ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का भी समर्थन किया।