शरद पवार ने इंडिया गठबंधन को राष्ट्रीय चुनावों तक सीमित बताया। उन्होंने कहा, स्थानीय चुनावों पर कोई चर्चा नहीं हुई है। एमवीए सहयोगियों के साथ जल्द बैठक कर तय होगा कि चुनाव अकेले लड़ें या साथ। इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) ने स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है। दिल्ली चुनावों में एनसीपी ने आप को समर्थन देकर कांग्रेस को झटका दिया। गठबंधन की परीक्षा जारी है।