

ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनकी पत्नी बीएम पार्वती पर 56 करोड़ के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच तेज कर दी है। आरोप है कि पार्वती को MUDA से तीन एकड़ जमीन के बदले 14 प्लॉट मिले, जिनकी कीमत अब 56 करोड़ है। जांच में पूर्व MUDA आयुक्तों पर भी अवैध संपत्ति और धन इकट्ठा करने के आरोप हैं। ईडी ने मामले में और खुलासों के संकेत दिए हैं।