श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आश्वासन दिया कि श्रीलंका अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए नहीं होने देगा। कोलंबो का यह बयान चीन की आक्रामक रणनीति के बीच आया है। श्रीलंका ने हंबनटोटा बंदरगाह पर चीनी जहाजों की मौजूदगी को लेकर भारत की चिंताओं का संज्ञान लिया है और भारत के साथ सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है।