सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों से पूछा कि फ्री राशन कब तक बांटा जाएगा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलने पर चिंता जताई। कोर्ट ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार और क्षमता निर्माण पर ध्यान देना जरूरी है। वकील प्रशांत भूषण ने प्रवासी मजदूरों के लिए राशन कार्ड और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण की वकालत की।