सीरिया में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क को चारों ओर से घेरने का दावा किया है। हयात तहरीर अल-शाम समूह की सेना राजधानी से 20 किलोमीटर दूर है। इजरायली सेना ने भी गोलन हाइट्स पर टैंक तैनात किए हैं। असद सरकार के सहयोगी रूस ने विद्रोहियों पर बमबारी शुरू की है। यह घटनाक्रम गृहयुद्ध में बड़ी बढ़ोतरी का संकेत देता है, जिससे असद की सत्ता खतरे में है।