

तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत में हिंदी बनाम क्षेत्रीय भाषा का विवाद फिर तेज हो गया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया है। केरल और कर्नाटक में भी विरोध देखा जा रहा है। ऐतिहासिक रूप से तमिलनाडु में हिंदी विरोधी आंदोलन होते रहे हैं, जिससे कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक नुकसान भी झेलना पड़ा था।