

थाईलैंड ने इतिहास रचते हुए दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला देश बनकर समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी। 23 जनवरी 2025 को 200 से अधिक समलैंगिक जोड़ों ने बैंकॉक में शादी की। प्रधानमंत्री पैथोंगतान शिनावात्रा ने इसे समानता और समावेशन की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। यह कानून LGBTQ+ समुदाय की लंबी संघर्ष की जीत है, जो समान अधिकारों के लिए लगातार प्रयासरत था।