

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत पर न्यायिक जांच का आदेश दिया। घटना में घायल 40 से अधिक श्रद्धालुओं को 2 लाख रुपये की मदद दी गई। नायडू ने प्रशासन में कमियों को स्वीकार कर वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया और उनके तबादले की घोषणा की। 10 जनवरी से शुरू हो रहे ‘वैकुंठ द्वार दर्शनम’ के लिए श्रद्धालु जुटे हैं।