डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई कैबिनेट में हिंदू, यहूदी और क्रिश्चियन समुदायों को प्रमुख स्थान दिया है। तीन हिंदू नेताओं को शामिल करने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय में खुशी है, जबकि मुस्लिम और सिख प्रतिनिधित्व पूरी तरह नदारद है। मुस्लिम नेताओं ने इसे विश्वासघात करार दिया है। वहीं, सिख समुदाय भी निराश है। ट्रंप की “अमेरिका फर्स्ट” नीति और पिछले कार्यकाल की नीतियों से मुस्लिम समुदाय पहले ही दूरी महसूस कर रहा है।