अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड को खरीदने की इच्छा जताई है। उन्होंने इसे अमेरिका की सुरक्षा और आर्थिक जरूरतों से जोड़ते हुए डेनमार्क के खिलाफ सैन्य या आर्थिक कदम उठाने की संभावना व्यक्त की। हालांकि, डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने इसे खारिज करते हुए ग्रीनलैंड के भविष्य का निर्णय स्थानीय लोगों पर छोड़ दिया है।