

योगी सरकार ने “जीरो पॉवर्टी” अभियान के तहत यूपी को गरीबी मुक्त करने का बड़ा लक्ष्य रखा है। अलीगढ़ में 20,500 परिवारों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देकर गरीबी से उबारा जाएगा। पीएम आवास योजना, निशुल्क शिक्षा, मिड-डे मील, उज्ज्वला गैस और रोजगार परख प्रशिक्षण जैसी योजनाओं से इन परिवारों को राहत दी जाएगी। वर्ष 2025 तक राज्य को गरीब मुक्त बनाने की तैयारी है।