अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों को टैरिफ को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “जो हमारे समान पर टैक्स लगाएगा, हम भी उतना ही लगाएंगे।” वहीं, मेक्सिको-कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। दूसरी ओर, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप के कदम को “बड़ी गलती” बताया और कहा कि इसका भार अमेरिकी उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।