

वाराणसी के भदैनी क्षेत्र में नवंबर 2024 में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों विशाल गुप्ता और प्रशांत गुप्ता को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी परिवार के ही सदस्य हैं। इनका आरोप है कि 25 साल पहले मृतक राजेंद्र गुप्ता ने इनके परिवार के लोगों की हत्या की थी, जिसके बाद दोनों ने बदला लेने की योजना बनाई थी।