

डीजीपी राजीव कुमार ने बीएसएफ की सीमा सुरक्षा पर सवाल उठाए, घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी उन्हीं की बताई। उन्होंने राज्य पुलिस की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस हर चुनौती से निपटने में सक्षम है। वहीं, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर बीएसएफ को सहयोग न देने का आरोप लगाया। अधिकारी ने बीएसएफ-पुलिस समन्वय की कमी पर चिंता जताई।