उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर के 29 अधिकारियों का तबादला किया। गाजीपुर, कानपुर, मुरादाबाद, अयोध्या समेत कई जिलों के अधिकारियों को नई तैनाती दी गई। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया। डीआईओएस और वरिष्ठ प्रवक्ताओं के तबादलों की पूरी सूची जारी की गई है। इनमें कई जिलों के प्रमुख नाम शामिल हैं।