

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद शव ठेकेदार की प्रॉपर्टी पर सेप्टिक टैंक में छिपाया गया था। जांच एसआईटी के हवाले है। बीजेपी ने मामले में कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। पुलिस फरार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को तलाश रही है, जिसके तीन बैंक खाते सीज किए गए हैं।